Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर , 16 मई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 22 मई को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी बीकानेर में देशनोक करणी माता के दर्शन करेंगे। वे यहां देशनोक में अमृत भारत योजना के तहत देशभर में निर्मित रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे आमजन को भी संबोधित करेंगे। सीएम शर्मा भी होंगे साथ
उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी शामिल होंगे। इससे पहले 17 मई को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंत्री बीकानेर आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसके संकेत मिलने के साथ ही गुरुवार को जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली और गोगामेडी दो हाइटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं। बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है।

17 को आएंगे कानून मंत्री मेघवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले 17 मई को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंत्री बीकानेर आएंगे। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी गुरुवार देर शाम देशनोक पहुंचे और हेलीपैड आदि के लिए व्यवस्थाएं देखीं।

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पलाना और देशनोक का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और हेलीपैड तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि पलाना में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *