Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –

लूणकरणसर का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता, नए आयाम होंगे स्थापित: श्री गोदारा

बीकानेर, 6 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर ग्रामीणों को अनेक सौगातें दी।

श्री गोदारा ने कल्याणसर में 35 लाख रुपए की लागत से बने नए ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भवन बनने से आमजन को लाभ होगा और उनके कार्य अधिक आसानी से हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत के कार्मिक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाएं। श्री गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास को राज्य सरकार प्राथमिकता दे रही है। सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इसके लिए सतत कार्य किए जा रहे हैं।

सड़कें क्षेत्र के विकास का आईना
खाद्य मंत्री ने नापासर हॉस्पिटल चौराहे से सिंथल रोड तथा एसबीआई चौराहे से रामसर तक 40 लाख रुपए की लागत से बनी 1.50 किलोमीटर लंबी रोड भी आमजन को समर्पित की। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना होता है। इनसे आमजन का आवागमन सुलभ होता है और उनके कार्यों में ऊर्जा एवं समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले डेढ़ साल में सड़कों का जाल बिछाया गया है। इस दौरान उन्होंने ‘शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरणसर’ का संकल्प दोहराया और कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने रामसर से मूंडसर तक 1.05 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने मूंडसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया और कहा कि इससे स्थानीय लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।

उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों की रखी नींव
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इस दौरान रामसर और सूरतसिंहपुरा में पचपन-पचपन लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में राजस्थान, देश में सिरमौर है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रत्येक प्रदेशवासी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिले। इसके मद्देनजर गांव-गांव में चिकित्सा सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने यहां पेयजल पाइपलाइन का लोकार्पण भी किया और कहा कि गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की दिशा में भी सरकार संकल्पबद्धता से कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है।

बेटियां पढ़ेंगी तो संवरेंगे दो आशियाने
खाद्य मंत्री ने सूरतसिंहपुरा में 225 लाख रूपए की लागत से बनने वाले राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने की पैरवी की और कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो आशियाने संवरेंगे। खाद्य मंत्री ने भवन निर्माण कार्य समय पर करवाने के निर्देश दिए और कहा कि शिक्षक प्रयास करें कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहे। क्षेत्र को शत प्रतिशत शिक्षित बनाने की दिशा में समन्वित कार्य किए जाएं।

उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए कस्वा ने दान दी भूमि, ग्रामीणों ने जताया आभार
रामसर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए श्री हनुमान कस्वा ने 2 बीघा भूमि दान दी । इसके लिए मंत्री श्री गोदारा ने भामाशाह का आभार जताया और कहा कि श्री कस्वा की पहल से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने श्री कस्वा को साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि गांव के मुख्य मार्ग पर भूमि दान करना दूसरों के लिए प्रेरणादाई है। इस दौरान रामसर वासियों ने भी उनका आभार जताया।

नापासर में बनेगी सड़क, मंत्री ने की घोषणा
नापासर कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने नापासर के हरिरामपुरा में दो किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व यह कार्य करवा दिया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्री गोदारा का अभिनंदन किया। इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान श्री राजकुमार कस्वा, पंचायत समिति सदस्य श्री अर्जुन मेघवाल, श्री दीनदयाल भाटी, श्री जसवंत दैया, बम्बलू सरपंच श्री हेतराम कूकणा, हेमेरा सरपंच श्री गणपत गोदारा, कल्याणसर सरपंच श्री हरिराम पड़िहार, उपसरपंच श्री दुर्जनसिंह चौहान, श्री रामधन कस्वा, श्री रामनिवास कस्वा, शंकर लाल मूंड, महावीर मांझू , कतरियासर सरपंच श्री सुरजाराम ज्याणी, बेलासर सरपंच श्री दीपाराम नायक श्री जगदीश दैया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *