नई दिल्ली . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके नंबर 2 गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रहे हैं। पूरा देश देख रहा है, वक्त आने पर सबक सिखाएगा, ये समझ नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं, ईडी वहां जाकर छापेमारी शुरू कर देती है। सांसद किरोड़ीलाल मीना, केन्द्र और ईडी की मिलीभगत से पिछले दिनों राजस्थान में छापेमारी हुई।
गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि देश में लोग कम पढ़े-लिखे होंगे, लेकिन अक्ल और होशियारी में देश की जनता बहुत आगे है। मोदी सरकार को यह जनता सबक सिखाकर रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद सीबीआई और ईडी कार्यालय जाते हैं और झूठी शिकायतें करते हैं। सांसद किरोड़ीलाल ने गणपति प्लाजा के लॉकरों में 500 करोड़ पड़े होने का तूफान मचाया और ईडी वहां पहुंच गई। जबकि ये काम इनकम टैक्स का था।
मेरे कारण राजे को नहीं मिलनी चाहिए सजा
वसुंधरा राजे को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने सरकार के संकटकाल के किस्से सुनाते हुए कहा कि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। बस मेरे कारण राजे को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
चुनाव आयोग को देना चाहिए दखल: गहलोत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। इसके बावजूद सरकार छापेमारी करवा रही है