Sat. Jan 17th, 2026

newsbhartibikaner.con होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के 50 से अधिक पदाधिकारियों ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से होटल उद्योग को राहत देने के लिए रखे प्रस्ताव

बिरला जी के आमंत्रण पर देखा लोकसभा सत्र, राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री संग्रहालय
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान टीम का दिल्ली दौरा, उद्योग व पर्यटन से जुड़ी मांगों पर रखी बात

दिल्ली/बीकानेर, 20 अगस्त । दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आधिकारिक दौरे में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल विशेष आमंत्रण पर शामिल हुआ। फेडरेशन प्रतिनधियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर होटल उद्योग व पर्यटन से जुड़ी प्रमुख मांगें रखी, सरकार से होटल उद्योग के लिए कर रियायतें व हेरिटेज मान्यता विस्तार की गुहार लगाई ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा पर्यटन और होटल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में फेडरेशन को दिए निमंत्रण पर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर और उदयपुर संभागों से जुड़े फेडरेशन के पदाधिकारी 19 और 20 अगस्त 2025 को दिल्ली प्रवास पर रहे।

50 से ज्यादा लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने शिरकत करते हुवे पहले दिन प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन किया, वहीं दूसरे दिन लोकसभा का भ्रमण कर चल रहे सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव लिया।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान फेडरेशन संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने बताया की इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत से भेंट कर होटल उद्योग व पर्यटन से जुड़ी अहम मांगें रखीं। इसमें 1000 रुपये तक के कमरे की टैरिफ पर जीएसटी से मुक्ति, 20 लाख तक की छूट सीमा को बढ़ाकर 40 लाख करने, हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता को 1951 से बढ़ाकर 1970 करने और होटल उद्योग को 5% जीएसटी की श्रेणी में रखने जैसे मुद्दे शामिल रहे। बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, जोधपुर संभाग अध्यक्ष पवन मेहता, भरतपुर संभाग अध्यक्ष अनुपम सिंह, माउंट आबू अध्यक्ष अरविंद बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल महासचिव खुशाल पारीक समेत सभी संभागों के महासचिव और पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह दौरा होटल उद्योग के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *