Sat. Jan 17th, 2026

newsbhartibikaner.com अनुष्ठान एवं सम्मानित होने वालों को विधायक ने दी शुभकामनाए

भैरव मेले में पोर्टेबल स्वचालित शौचालय की व्यवस्था का दिया आश्वासन

बीकानेर। रमक झमक द्वारा सियाणा भैरव मेले के अवसर पर भैरव भक्त छोटुजी ओझा की स्मृति में होने वाले 11 वें ‘भैरव तुम्बड़ी महोत्सव’ को लेकर एक पोस्टर का लोकार्पण किया गया। पोस्टर का लोकार्पण कोलायत क्षेत्र के विधायक अंशुमान सिंह भाटी एवं शहर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य एवं शुसील किराड़ू ने किया।
इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि भैरव भक्त की स्मृति में,भैरव भक्तों द्वारा भैरव भक्तों का सम्मान करना बहुत अनूठा एवं नेक कार्य है। छोटुजी जैसे भक्त की स्मृति में ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्य होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार के साथ सेवा करने के प्रति भाव जागृत होता है। भाटी ने भैरव तुम्बड़ी महोत्सव के दौरान होने वाले भैरवनाथ का अनुष्ठान व इसमें सम्मानित होने वाले को अग्रिम बधाई दी।
इस अवसर पर रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने भैरव मेले में मेलार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पोर्टेबल स्वचालित शौचालय की व्यवस्था प्रशासन स्तर पर करवाने का आग्रह किया,इस पर भाटी ने आश्वस्त किया कि रमक झमक ने जिस समस्या से अवगत कर आग्रह किया है वो उचित व बहुत सही है। भाटी ने आश्वस्त किया और कहा कि इस पर तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाकर व्यवस्था की जाएगी।


लोकापर्ण से पूर्व नवीन बोड़ा ने विधायक को साफा बांधा,इंदु वर्मा व राधेकृष्ण ओझा ने भैरवनाथ की तस्वीर भेंट की तथा पंडित आशीष भादाणी ने स्वस्ति वाचन व एस एन जोशी ने से तिलक कर विधायक का स्वागत किया। सोहन लाल उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *