Sat. Jan 17th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER.COM बीकानेर (राजस्थान) के हिंदी-राजस्थानी में गध्य – पध्य विधा के लब्ध-प्रतिष्ठित रचनाकार डॉ. सुनील गज्जाणी का बाल नाटक राज्य स्तर पर प्रथम |

संस्था “आप-हम” द्वारा आयोजित 21th ABEN फेस्टिवल अर्थात 21 वां अजयमेरु बाल नाट्य समारोह के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत डॉ. सुनील गज्जाणी का बाल नाट्य एकांकी “सारा नाटक गुड़ गोबर ” प्रथम स्थान पर चयनित | बीकानेर के साहित्य – रंग जगत की इस उपलब्धि की जानकारी संस्था अध्यक्ष “विष्णु अवतार भार्गव ” ने प्रदान की |

डॉ. गज्जाणी जिस प्रकार समान रूप से हिंदी – राजस्थानी में अपना लेखन कर्म करते हैं उसी प्रकार प्रोेढ़ साहित्य के साथ-साथ बाल साहित्य भी तन्मयता से | तथा बाल साहित्य के अंतर्गत ही आगामी माह में हरियाणा में आयोजित होने वाले बाल साहित्य समारोह में डॉ. जी. ड़ी चौधरी बाल साहित्य शिखर सम्मान – 2025 प्रदान किया जायेगा |

गौरतलब है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर सहित प्रदेश – देश की अनेक संस्थाओं से सम्मानित-पुरस्कृत डॉ. सुनील गज्जाणी की पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक नाटक – लघुकथाएं -कहानियां पुरस्कृत हुई हैं | गुजराती, मराठी, पंजाबी, सिंधी, नेपाली भाषाओं में डॉ. सुनील गज्जाणी की रचनाओं का अनुवाद हो चुका है जो बीकानेर साहित्य जगत के लिए उपलब्धिपरक है तथा बाल नाटक एनसीईआरटी के निजी पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 7-8 में शामिल रहा है जो गौरान्वित करता है | समय-समय पर आकाश वाणी – दूरदर्शन, पत्र – पत्रिकाओं में इनकी गध्य- पध्य का प्रसारण- प्रकाशन होता रहता हैं | गौरतलब है कि बाल साहित्य के अंतर्गत डॉ. सुनील गज्जाणी को “चंद्र सिंह बिरकाली पुरस्कार”(चितौड़गढ़), बाल सलिला सम्मान (सलूम्बर) एवं डॉ. सुरेन्द्र वर्मा बाल साहित्य शिखर सम्मान-2023
(सिरसा) से बाल साहित्य को सुशोभित कर कर चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *