Tue. Jan 13th, 2026

newsbhartibikaner,com शास्त्री नगर (बीकानेर), 28 सितंबर । शास्त्री नगर (सुराणा नर्सिंग होम के सामने) में “आवर फॉर नेशन” के तहत चलाया गया विशेष सफाई अभियान आज एक यादगार दृश्य लेकर आया, जहाँ आयकर विभाग ने अपने पूरे स्टाफ और अधिकारियों के साथ मैदान में उतरकर स्वच्छता ही सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया। यह अभियान पिछले रविवार की तुलना में पूर्ण समर्पण और मिशन भावना के साथ मनाया गया। आयकर विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मैदान में मौजूद रहे और उन्होंने सफाई को महज औपचारिकता न मानकर, पूरी लगन से पसीना बहाया। विभाग के युवा अधिकारियों का समर्पण मिसाल कायम करने वाला था। इस अभियान के दौरान, वर्षों से उपेक्षित पड़ा बिजली ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र पूरी तरह साफ किया गया। यह कार्य जोखिम भरा था क्योंकि ट्रांसफॉर्मर चालू था, लेकिन आयकर विभाग के कर्मियों ने बड़ी जिम्मेदारी और सावधानी से इसे अंजाम दिया। इस सफाई अभियान में शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसाइटी की सचिव श्रीमती शालिनी शर्मा की पहल पर स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में जुटे। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश रावत स्वयंसेवक की तरह मेहनत करते नज़र आए, और हाल ही में गंभीर हादसे से उबरे प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अजय श्रीवास्तव भी पूरी ऊर्जा से सफाई में शामिल हुए।आयकर विभाग से हनुमान प्रसाद शर्मा, खेम राज खरड़िया, बलदेव सहारन, मोहन भाटी, दिनेश कुमार, राजेंद्र सरस्वत, विकेश कुमार, यशराज गहलोत, आशीष पराशर, सुनीत कुमार, अंकुश बिश्नोई, भरत स्वामी, नरेंद्र ठक्कर, मुकेश पूनिया, शिव स्वामी, विमल, हरि, महेन्द्र रामावत शामिल थे युवा उद्योगपति विश्वास सुराणा, व्यवसायी सुरेश गुप्ता, गजेंद्र सरीन, ईशान शर्मा,गुरमोहन सेठी,रमेश उपाध्याय, अरुण चम, डॉ विशाल मलिक,डॉ रेखा श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी , सीए सुधीश शर्मा,मानक व्यास, सीए वसीम रज़ा, राकेश गुज्जर , विकास सुराणा , सुशील कुमार यादव , कपिला शर्मा, सोनी शर्मा, वंदना शर्मा , डॉ फारूक, बसंत राजू ड्रेसर, डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ राकेश रावत अध्यक्ष शास्त्री नगर रेजिडेंस सोसायटी,शालिनी शर्मा सचिव ,सरोज खंडेलवाल उपाध्यक्ष ,मनोज जैन, नीरज रावत और कई अन्य गणमान्य नागरिक आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते दिखे। आज का दृश्य ऐसा था, जैसा अक्सर विदेशों में देखा जाता है, जहाँ सरकारी अधिकारी और समाज के प्रतिष्ठित लोग आम नागरिक की तरह देश सेवा में जुटते हैं। “आवर फॉर नेशन” का यह प्रयास साबित करता है कि जब विभाग, समाज और नागरिक मिलकर आगे आते हैं तो सकारात्मक बदलाव असंभव नहीं रहता, और यह एकजुटता शहर के असली नायकों की पहचान बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *