Wed. Jan 14th, 2026
newsbhartibikaner.com  भवन एवं अन्य सनिर्माण संघर्षील मजदूर यूनियन के पूर्ण सिंह मेहरा आज दिनांक 27/09/2025को जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत 26 सितंबर को निर्माण श्रमिकों का ASN पोर्टल के माध्यम से भुगतान होना था जो अधिकारियों की ढूलमुल नीति के कारण राजस्थान के समस्त निर्माण श्रमिक सरकार द्वारा थोथी घोषणा से ठगा सा महसूस कर रहा है श्रम विभाग के अधिकारियों से दुरभाष पर वार्तालाप करने पर उनका जवाब यह मिला कि जयपुर सचिवालय में सेक्रेटरी साहब के यहां मीटिंग में है इस वजह से श्रमिकों के खाते में आज भुगतान नहीं हो पाएगा इसे जिससे यह संदेश जाता है कि राजस्थान सरकार की ब्यूरोक्रेसी पर पकड़ नहीं है अगर यही ढुलमुल तरीका रहा तो आने वाले दिनों में राजस्थान के समस्त ट्रेड श्रमिक संघ मिलकर कोई बड़ा कदम उठाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *