लखनऊ. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में कई विश्व रेकॉर्ड बनाने की तैयारी है। इनमें सामूहिक शंख वादन और महिलाओं का तलवार रास कार्यक्रम शामिल है। समारोह से पहले एक साथ 1,111 शंखों के नाद से विश्व रेकॉर्ड बनेगा तो तलवार रास के शौर्यगाथा कार्यक्रम में 2,500 महिलाएं शामिल होकर विश्व रेकॉर्ड बनाएंगी। यह कार्यक्रम अयोध्या पार्क में होगा।
उद्घाटन समारोह पर उत्तर प्रदेश सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सामूहिक शंखनाद के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) की मदद से शंख जुटाए जाएंगे। तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि उद्घाटन समारोह के लिए हमने दुनिया का सबसे बड़ा दीपक बनाने का टेंडर दिया है। इसकी लागत करीब 7.50 करोड़ रुपए होगी। इसका नाम महाराज दशरथ दीपक होगा। यह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दस दिन पहले जलने लगेगा। उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम के मुताबिक उद्घाटन समारोह में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें अनूप जलोटा, ए.आर. रहमान, अनुराधा पौडवाल, हरिहरण, सोनू निगम, शंकर महादेवन, कैलाश खेर आदि प्रस्तुतियां देंगे।
श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले पूरे देश में रामचरण पादुका यात्रा निकाली जाएगी। यह उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक को एक सूत्र में बांधेगी। यात्रा राम वनगमन पथ से शुरू होगी। यात्रा के दौरान राम वनगमन पथ के विभिन्न पड़ावों श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट आदि में भजन, कीर्तन, रामायण पाठ के कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक झांकियों में श्रीराम के आदर्शों की झलक देखने को मिलेगी।