Sun. Jan 18th, 2026

newsbhartibikaner.com बीकानेर, 8 अक्टूबर। समाज की सेवा करने वाले हाथों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष के दीपोत्सव दिवाली बाजार में “सेवा परमोधर्म” कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस विशेष अवसर पर शहर की 50 समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, राहत कार्य और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप गुप्ता और रोटेरियन देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल समाजसेवा में योगदान देने वालों को सम्मानित करना है, बल्कि सामाजिक संस्थाओं के बीच आपसी संवाद और समन्वय को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाली संस्थाओं का चयन कर लिया गया है, साथ ही आमजन भी किसी संस्था का नाम सुझाव के रूप में दे सकता है। जो संस्थाएं समाजसेवा में सक्रिय हैं, वे अपनी जानकारी रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स या एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सदस्यों से साझा कर सकती हैं।
सहसंयोजक डॉ. मुदिता पोपली ने बताया कि यह सम्मान समारोह 16 अक्टूबर को रोटरी भवन परिसर में दीपोत्सव आयोजन के दौरान आयोजित होगा। इस अवसर पर सम्मानित संस्थाओं को मुख्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य उन सभी संस्थाओं को प्रोत्साहित करना है जो समाज में नि:स्वार्थ सेवा की भावना के साथ कार्य कर रही हैं। दीपोत्सव के इस सामाजिक पहलू के माध्यम से बीकानेर की समाजसेवी परंपरा को नई दिशा मिलेगी और सेवा भाव से कार्य करने वालों को समाज में प्रेरणा का स्रोत माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *