NEWS BHARTI BIKANER .COM
जिला क्षय रोग अधिकारी बीकानेर डॉक्टर सी. एस.मोदी ब्लॉक सीएमओ डॉक्टर शिवराज जाखड़ , लक्ष्मीकांत एस टी एस, राजेश रंगा एस टी एल एस ने आज बज्जू के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके टीबी के पेशेंट व उनके उपचार की जानकारी प्राप्त की इस दौरान ग्राम पंचायत मोडायत में ग्रामीण सेवा शिविर में एक टीबी के मरीज को निक्षप पोषण के दिए एवं उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की

इस दौरान ग्राम पंचायत मोडायत में ग्रामीण सेवा शिविर में एक टीबी के मरीज को निक्षप पोषण के दिए एवं उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडू का निरीक्षण किया और गोडू तथा बज्जू में मलेरिया और डेंगू की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात ग्राम पंचायत गोडू में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया जिसके दौरान एसडीएम प्रिया बजाज, तहसीलदार बज्जू , गोडू सरपंच शारदा की उपस्थिति में एसडीएम बज्जू प्रिया बाजार द्वारा टीबी मरीज के रिश्तेदार को एक निश्चय पोषण किट प्रदान किया गया डा.मोदी ने जानकारी डी की निश्चय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीज को प्रत्येक माह दवाई के साथ निक्षप पोषण कीट एवं हजार रुपए प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा खाते में दिए जा रहे हैं

