Thu. Jan 15th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER .COM, OCT-10/2025

बीकानेर, 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में संगोष्ठी व सलाह शिविर आयोजित किए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आयोजित हुआ। बीकानेर जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में क्लीनिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट विनोद पंचारिया, साइट्रिक नर्स राजीराम आदि ने शिरकत की।
उप जिला चिकित्सालय लूणकरणसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र मंजू द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में आम जन को जागरूक एवं सतर्क रहने के बारे में के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने गंभीर संकेतों की पहचान कर उपचार हेतु विभिन्न माध्यमों के द्वारा इस समस्या को जड़ से मिटानें से अवगत कराया गया। आम जन को गांव में रहकर किस तरह से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जन जागरूकता लानें एवं मरीज के इलाज में कैसे सहायता कर सकते हैं, इसके बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में मो. फारूक कोहरी, खंड कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम, गोविंद सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, संजय भाटी यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर और अंकुर हर्ष द्वारा सहभागिता की गई।


इसी प्रकार उप जिला अस्पताल खाजूवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ अमरचंद बुनकर, डॉ पुनाराम रोझ, डॉ भीमसेन गोदारा, खंड कार्यक्रम अधिकारी हेतराम बेनीवाल आदि द्वारा आमजन को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि सत्यम दुबे व निशुल्क जांच योजना से गफूर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *