पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की जीत पर मन्नत पूरी करने के लिए बीकानेर से रवाना हुए थे…
बीकानेरNidari8ndia.com
बीकानेर पश्चिम से बीजेपी के जेठानंद व्यास जीत की खुशी में बीकानेर से द्वारिकाधाम तक पैदल यात्रा पर निकले समर्थक आज पोकरण के आशापुरा माताजी मंदिर पहुुंचे। जहां पर बीकानेर से गए लोगों ने उनका अभिनंदन किया। पैदल जाने वालों में मुकेश पुरोहित, पुरूषोत्तम दास शामिल है। मां आशापुरा मंदिर में आज बीकानेर से पहुुंचे दुर्गा शंकर व्यास, सरजू नारायण, रामचंद्र ओझा ( गंजिया महाराज) एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित व महेन्द्र सिंह ने स्वागत किया।