बीकानेर एवं पूगल के 670 आर्टीजनों के साथ बनायी गई मरू क्राफ्ट प्रोड्युसर कम्पनी द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के विपणन के लिए ऑन लाईन माध्यम उपलब्ध करवाया गया है। ऑन लाईन माध्यम से कारीगरों के बनाये गये उत्पादों को सुगम बाजार उपलब्ध होगा।
मरू क्राफ्ट प्रोड्युसर कम्पनी के लिए बनायी गयी वेबसाईट वेबसाईट www.marucraft.in एवं पोस्टर का विमोचन नाबार्ड, बीकानेर कार्यालय में माननीय मुख्य अतिथि श्री रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, श्री ललित मोदी, क्षेत्रिय प्रबंधक, आर.एम.जी.बी एवं श्री धर्मेन्द्र, निदेशक मरू क्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विकास आयुक्त,(हस्त्शिल्प), वस्त्र मंत्रालय, नई दिल्ली के माध्यम से बीकानेर में कसीदाकारी आर्टीजनों के हित के लिए बने यह वेबसाईट तैयार की गई है। इसके माध्यम से आर्टीजनों के उत्पादों को पूरे भारत देश में बाजार की उपलब्धता बढाने एवं डिजिटल माध्यम से ग्राहकों तक पंहुच बढाने का कार्य किया जायेगा।
श्री रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने बताया कि बीकानेर कसीदाकारी का सर्वोत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है, बीकानेर में कसीदाकारों द्वारा दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुऐं भी कोमल कलान्मक एवं प्रभावी रूप से हस्तनिर्मित की जाती है। आज के बाद मरू क्राफ्ट प्रोड्युसर कम्पनी की बेवसाईट से भारतीय हस्तशिल्पकारों की रचनात्मक को नया रूप प्रदान होगा। भारत का प्रत्येक क्षेत्र अपने विशिष्ठ हस्तशिल्प को गौरवान्वित करता है। बीकानेर के जी. आई कसीदाकारी क्राफ्ट के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध करवायी गयी है।
श्री ललित मोदी, क्षेत्रिय प्रबंधक, आर.एम.जी.बी ने समाज में आवश्यक उपयोगी उत्पदों के कच्चा माल की उपलब्धता एवं विपणन प्रक्रिया किस प्रकार से ई कॉर्मस के माध्यम से की जा सकती है उसके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवायी तथा आर.एम.जी.बी के माध्यम से कसीदाकारों के आर्टीजनों के लिए उपलब्ध बैंक की योजना के बारे में जानकारी प्रदान की