Mon. Dec 23rd, 2024


श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से कोर्ट कमीशन सर्वे का आदेश होने के बाद आगरा की जामा मस्जिद के लिए भी ऐसा ही आदेश देने की मांग उठाए जाने की तैयारी है।

हाई कोर्ट 18 दिसंबर को कोर्ट कमीशन की प्रक्रिया तय करेगा। इसी दिन पूर्व में दायर 18 मामलों की भी सुनवाई है। इसमें जामा मस्जिद की सीढ़ियों के सर्वे का मामला उठेगा। हिंदू पक्ष इसकी तैयारी कर रहा है। दावा है कि जन्मस्थान पर स्थित केशवदेव मंदिर को तोड़ने के बाद वहां के श्रीविग्रह जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबा दिए गए थे।

वाद किया था दायर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने 23 दिसंबर 2022 को सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में एक वाद दायर कर इस मुद्दे को उठाया था। उनका दावा है कि केशवदेव मंदिर को 1669-70 में तुड़वाकर औरंगजेब ने मंदिर के श्रीविग्रह व अन्य चिन्ह आगरा की जामा मस्जिद में ले जाने का फरमान दियाइस पर श्रीविग्रह जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबा दिए गए, ये आज भी दबे हैं। उन्होंने स्थानीय कोर्ट से श्री विग्रह वापस श्रीकृष्ण जन्मस्थान लाने के साथ ही वहां एएसआइ सर्वे और कोर्ट कमीशन सर्वे कराने की मांग की थी। इस पर कोई निर्णय होता इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर जन्मस्थान से जुड़े सभी वाद वहां स्थानांतरित हो गए।अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के वाद में कोर्ट कमीशन सर्वे का आदेश होने के बाद जामा मस्जिद के सर्वे की उम्मीद भी जागी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *