Mon. Dec 23rd, 2024
डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा

राजस्थान में बीजेपी ने जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया है। शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नए सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के साथ नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने बताया कि मैंने राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं है। यह एक राजनीतिक पोस्ट है और यह असंवैधानिक है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी को उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया हो। कांग्रेस के शासन में जब जय नारायण व्यास मुख्यमंत्री थे तब 26 मार्च 1951 से 3 मार्च 1952 और 1 नवम्बर 1952 से 1 नवम्बर 1954 तक टीका राम पालीवाल उप मुख्यमंत्री रहे। भाजपा के शासन में जब भैंरों सिंह शेखावत मुख्यमंत्री थे तब 6 अक्टूबर 1994 से 29 नवम्बर 1998 तक हरी शंकर भाभड़ा उप मुख्यमंत्री रहे। वहीं, कांग्रेस के ही शासन में जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे तब 25 जनवरी 2003 से 8 दिसम्बर 2003 तक बनवारी लाल बैरवा और कमला बेनीवाल उप मुख्यमंत्री रहे। उसके बाद कांग्रेस के ही शासन काल (2018-2023) में जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहे तब 17 दिसम्बर 2018 से 14 जुलाई 2020 तक सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री रहे हैं।

राजनीतिक जानकारों की माने तो इस जनहित याचिका को मात्र पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है। वहीं, ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय संविधान में डिप्टी मुख्यमंत्री जैसा कोई संवैधानिक पद नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे उपराष्ट्रपति की नियुक्ति और काम का जिक्र संविधान में किया गया है। उस तरह संविधान में किसी भी राज्य के लिए डिप्टी सीएम पद का कोई उल्लेख नहीं है। 

बता दें कि बीते शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी, जिसके बाद उसी दिन सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने अपना कार्यभार संभाल लिया था। दीया कुमारी ने सचिवालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला था।

भजनलाल, गजेंद्र शेखावत समेत कई नेताओं ने खिलाई मिठाई  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य लोगों ने दीया कुमारी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी थीं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी मौजूद थे। दीया कुमारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी आशीर्वाद लिया था।

राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटों पर मिली जीत  

राजस्थान में विधानसभा की 200 में 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा को 115 सीट पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *