Mon. Dec 23rd, 2024

दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 60 लाख की चोरी से मचा हड़कंप, लापता कोच अटेंडेंट की हो रही तलाशदिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12952) में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चलती ट्रेन से शातिर बदमाशों ने 60 लाख रुपये की नकद और ज्वेलरी की चोरी कर ली। इस घटना के बाद जहां यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं वारदात के बाद जीआरपी पुलिस भी सकते में है। हालांकि, घटना 12 दिसंबर को घटी है लेकिन इस मामले में 14 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी है।

वारदात के बाद से लापता है कोच अटेंडेंट

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्री लोहित रेगर दिल्ली में विकास सरदाना की एक ज्वेलरी शॉप का काम करता है। विकास ने लोहित को 36 लाख 50 हजार नगद और 25 लाख रुपए की ज्वेलरी मुंबई पहुंचाने के लिए दी थी। लेकिन जब वह कोटा स्टेशन से रात में करीब 10.45 बजे रवाना हुआ तो उसे नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग गायब मिला। काफी तलाशने के बाद भी उसे बैग नहीं मिला तो उसने हल्ला मचाया और जब उसने कोच अटेंडेट को खोजा तो वह भी नजर नहीं आए।

लोहित ने बताया कि बुधवार (13 दिसंबर) को मुंबई पहुंचने पर भी कोच अटेंडेंट का कहीं पता नहीं चल पाया है। वहीं लोहित ने वापस कोटा पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।अटेंडेंट की तलाश में पुलिस

पुलिस ने बताया कि लोहित की रिपोर्ट के अनुसार लापता अटेंडेंट को तलाशा जा रहा है। क्योंकि कोटा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति कोच से उतरता नजर आ रहा है लेकिन उसकी पहचान कोच अटेंडेंट के रूप में नहीं हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि लापता दो कोच अटेंडेंट बयाना और करौली के पास के रहने वाले हैं। इसमें एक का नाम योगेश और दूसरे का नाम रामवीर यादव है। पुलिस शक के आधार पर कोच अटेंड से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, दोनों कोच अटेंडेंट को अब तक हिरासत में नहीं लिया गया है

बहरहाल, तेजस राजधानी जैसी बड़ी ट्रेन में चोरी की इस वारदात से जीआरपी पुलिस सकते में है। इस मामले में रेल प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *