Mon. Dec 23rd, 2024
The International Cricket Council (ICC) Men's Cricket World Cup Trophy on display during the 2nd ODI cricket match between West Indies and India, at Kensington Oval in Bridgetown, Barbados, on July 29, 2023. India will host the 13th edition of the ICC World Cup from 5 October to 19 November 2023. (Photo by Randy Brooks / AFP) (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

ऑनलाइन बुकिंग साइट पर सोल्ड आउट हो चुकी भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की अब कालाबाजारी शुरू हो गई है। स्टेट सीआईडी की टीम ने शुक्रवार को हैदराबाद के एक युवक को टिकट ब्लैक करते पकड़ा। टीम ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। युवक से आठ टिकट और आठ हजार रुपये समेत दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक सीआईडी की टीम रेकी कर रही थी।

इस दौरान एक युवक से टीम ने पूछा कि टिकट कहां से लिया तो उसने आरोपी युवक का नाम लिया। इसके बाद सीआईडी ने आरोपी को स्टेडियम के बाहर दबोच लिया। युवक टिकटों को चार से पांच गुना महंगे दाम पर बेच रहा था। युवक से बरामद टिकटों के रेट 1,500 से 2,000 के बीच हैं। सीआईडी आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। एएसपी हितेश लखनपाल ने आरोपी को पकड़ने की पुष्टि की है।

धर्मशाला में वनडे मैच देखेगा अंबानी का परिवार
वहीं, भाजपा और न्यूजीलैंड मैच देखने अंबानी परिवार के कुछ सदस्य भी आ रहे हैं। परिवार के एक सदस्य के धर्मशाला आने की पुष्टि हो गई है। इसके अलावा कई वीआईपी मैच देखने आ रहे हैं। प्रशासन उनके रहने का इंतजाम करने में जुट गया है। बड़े उद्योगतियों के आने से पर्यटन व्यवसाय को पंख लग सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *