Mon. Jan 13th, 2025 11:29:45 PM

Https://news bharti.com/
News bharti न सिर्फ राजस्थान,भारत,व विश्व भर के करोड़ पाठको को समाचारों के माध्यम से निष्पक्ष निडर और निर्भीक समाचार पहुंचता है

पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था। जिसके बाद आज वीर बाल दिवस के अवसर पर सरकार के स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए। अब इसे लेकर पूरी दुनिया के सिख समुदाय ने खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की। 

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी

दुनियाभर के सिखों ने की तारीफ

अमेरिका में सिख समुदाय के जसपाल सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीर बाल दिवस मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन के संयोजक सतनाम सिंह संधू ने ब्रुकफील्ड के गुरुद्वारा साहिब में वीर बाल दिवस मनाते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस कदम से लोगों को सिख इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी होगी। कनाडा से हमदर्द मीडिया ग्रुप के संस्थापक और एमडी अमर सिंह भुल्लर ने भी पूरे सिख समुदाय की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और उनके इस कदम की तारीफ की। इसी तरह अमेरिका के बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने लंगर से भी जीएसटी हटाया है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित गुरुद्वारों में आज वीर बाल दिवस मनाया गया। इनमें दुबई, न्यूजीलैंड, ग्रीस आदि जगहों पर भी गुरुद्वारों में वीर बाल दिवस मनाया गया और साहिबजादों की शहादत को याद किया गया।

बीते साल पीएम मोदी ने किया था एलान

बता दें कि साल 1705 में गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने महज नौ साल और छह साल की उम्र में सिख धर्म के सम्मान में सर्वोच्च बलिदान दिया था। बीते साल 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को साहिबजादों की शहादत के सम्मान में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *