बीकानेर, 21 अक्तूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को रंगोलियों के माध्यम से शत- प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को मतदान की मेंहदी सजाई गई थी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘चुननी जो सरकार है, मत देना अधिकार है, आन – बान और शान से, सरकार बने मतदान से, वोट अपना है अधिकार और मेरा वोट, मेरा अधिकार जैसे जागरूकता संदेश से जुड़ी आकर्षक रंगोलिया सजाई गई। लूणकरणसर की बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने कई तरह के संदेशों व चित्रों माध्यम से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अमरपुरा, साबनिया, खारी, बीरमदेसर, कालू, डूडीवाली, खारबारा, चांदसर आदि क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने रंगोलिया बनाई।