NEWS BHARTI BIKANER ; – खाजूवाला में आज 6 जून 2024 को गुरुद्वारा सिंह सभा और अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में फ्री मेडिकल शिवर लगाया गया इस शिविर में 492 रोगियों ने परामर्श लिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी आने वाले मरीजों व संगत के लिए लंगर की और ठंडे पानी की व्यवस्था की खाजूवाला सरबत दा -भला की टीम ने पूरी व्यवस्था को संभाला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान श्री बलदेव सिंह जी बराड़ ने सभी अपेक्स हॉस्पिटल मेडिकल टीम को परशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया इस कैंप में अपेक्स हॉस्पिटल के हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. सरवन सिंह जी , मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश अग्रवाल ,लीवर पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल खत्री न्यूरोसर्जन डॉ दीपक बारिया और फिजिशियन डॉ नवीन जीनगर व नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी
अपेक्स हॉस्पिटल की तरफ से मनदीप जी मकवाना यूनिट हेड और नवीन जी मुद्गल सेल्स हेड मौजूद रहे इस कैंप का आयोजन विनोद मीर सेल्स सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अपेक्स व,सरबत दा- भला टीम एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया गुरुद्वारा सचिव पुष्पेंद्र सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी मेडिकल टीम आई हुई साथ संगत व मरीजो और सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट किया