Sat. Jan 17th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 7 मार्च । “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष में एसकेआरएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम व परिचर्चा का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा महाविद्यालय के संसुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण से जुड़ी फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ने बताया कि इस दौरान ठाकुर दास द्वारा कठपुतली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया तथा विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में डॉ सुषमा बिस्सा ( पर्वतरोही ) एवं सोनिका सेन (अध्यक्ष कूडो राजस्थान) का अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मान किया गया । अधिवक्ता रेवंत सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकेगा । महिला समानता और समावेशन से ही सही मायने में विकास संभव है। डॉ सुषमा बिस्सा ने विपरीत परिस्थितियों में विद्यार्थियों को धैर्य रखते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने के गुर बताए। सोनिका सेन द्वारा शारीरिक और बौद्धिक मजबूती के साथ साथ आत्म रक्षा के संबंध में चर्चा की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से महामंत्री जगदीश जंबा, मेहुल एवं नवीन उपस्थित रहे। डॉ ममता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ नीना सरीन सहित अन्य अधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *