बीकानेर विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का प्रदर्शन निष्प्रभावी रहा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आप और बसपा प्रत्याशी जमानत राशि बचाने के लिए जरूरी मत भी प्राप्त नहीं कर सके।
बसपा की ओर से पूर्व व पश्चिम में जबकि आप की ओर से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी उतारा गया। विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 203 और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 197 बूथों पर मतदान हुआ। चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 400 बूथों में 134 बूथ ऐसे रहे, जहां आप और बसपा प्रत्याशी एक भी वोट प्राप्त नहीं कर सके।
बीकानेर पश्चिम : बसपा को 92 बूथ, आप को 26 बूथ पर एक भी वोट नहीं
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 197 बूथों पर मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष शर्मा ने कुल 622 वोट प्राप्त किए। आप प्रत्याशी को 197 में से 26 बूथ ऐसे रहे, जहां एक भी वोट प्राप्त नहीं हुआ। वहीं बसपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुमार को कुल 245 वोट प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी को 197 में से 92 बूथों पर एक भी वोट प्राप्त नहीं हुआ।
बीकानेर पूर्व : बसपा को 16 बूथों पर एक भी वोट नहीं मिला
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 203 बूथों पर मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी गोमती को कुल 962 वोट प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी को कुल 203 बूथों में से 16 बूथों पर एक भी वोट प्राप्त नहीं हुआ। पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आप की ओर से प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया। आरएलटीपी प्रत्याशी मनोज बिश्नोई को चार बूथों पर एक भी वोट प्राप्त नहीं हुआ। बिश्नोई ने कुल 3696 मत प्राप्त किए।