Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI 01 BIKANER ;-
नृसिंह चतुर्दशी को लेकर नृसिंह भगवान के मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। मंदिरों का रंग-रोगन किया गया। साथ ही अब परम्परा के अनुसार लॉटरी के माध्यम से हरिणकश्यप, नृसिंह भगवान के नाम निर्धारित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नत्थूसर गेट बाहर स्थित रंगा ठाकुर के नृसिंह-भैरव मंदिर में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लॉटरी निकाली गई।

आयोजन को लेकर कोलकाता प्रवासी अध्यक्ष जेठमल रंगा ने दूरभाष पर तैयारियों को जायजा लिया और सभी सदस्यों से चर्चा की। मेले को लेकर निकाली गई लॉटरी में भगवान नृसिंह का स्वरूप धरने के लिए दो नाम निकले, इसमें प्रथम गोविन्द पुरोहित और दूसरा रिजर्व के लिए नारायण जोशी का रहा। इसी तरह हरिणकश्यप के लिए महेश के नाम का चयन हुआ।

बैठक को राजेश रंगा, शिवजी रंगा, श्याम ओझा, पप्पू ओझा, शिवकुमार पहाड़ी, गोविन्द पुरोहित, राधेश्याम, बबलू पुरोहित, गिरीराज किराड़ू, नरेश जोशी, बालकिशन व्यास, बृज मोहन पुरोहित, निशु, मोगली, जगदीश सागरसा सहित सदस्यों ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *