श्रीमाली समाज द्वारा प्रतिवर्ष कुल देवी माता महालक्ष्मी का जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष भी जन्मोत्सव पूर्व आज उस्ता बारी के अन्दर स्थित माता महालक्ष्मी के पौराणिक मन्दिर में महालक्ष्मी जी का श्री सुक्त से पंचामृत अभिषेक किया गया। तथा दूध से रूद्राभिषेक किया गया।
इसी क्रम में कल रात्रि को उस्ता बारी के अन्दर स्थित महालक्ष्मी जी के पौराणिक मन्दिर में रात्रि 8ःबजे से विषाल जागरण का आयोजन होगा। इस जागरण में बीकानेर के ही नहीं राष्ट्र स्तर के कलाकार अपनी भक्तिमय भजनों की प्रस्तुत देगेें। रात्रि का 12 बजे माता महालक्ष्मी के जन्मोत्सव पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
मन्दिर के पुजारी मुकेश श्रीमाली ने बताया कि आज पंचामृत अभिषेक में अशोक श्रीमाली, सुरेन्द्र श्रीमाली, दिलीप, धमेन्द्र, चन्द्रशेखर, कालू महाराज, प्रदीप, नंदकिशोर जोशी, रवि श्रीमाली, मंगतुराम, राहुल, कान्हा, मयूर, मोहित, नितीन, सुनील, दीपक, अजय, राजेश रंगा सहित कई पंडितों द्वारा सामूहिक पूजन किया गया।,
संजय श्रीमाली