Sun. Jul 13th, 2025

BIKANER NEWS BHARTI 01 ;- अलवर में खैरथल के टपूकड़ा में दो दिन पहले मां और बेटी के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। भिवाड़ी एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि मृतका की बहन ने टपूकड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी बहन टपूकड़ा के त्रेहान सोसाइटी में रहती थी और कई दिनों से फोन नहीं उठाने पर उसको शक हुआ। वह बहन से मिलने गई, लेकिन फ्लैट का ताला बंद मिला। उसके जीजा ने भी फोन नहीं उठाया। शक हुआ, तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर देखा, तो फ्लैट के बाथरूम में मां-बेटी के शव मिले। जबकि पति मौके से फरार था। मामला दर्ज होने के बाद शनिवार शाम को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया, कि आरोपी निशांत पांडे ने पूछताछ में बताया कि उसने बिहार में दूसरी शादी कर ली थी। जिसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। उसके बाद उसने बेटी और पत्नी की हत्या का प्लान बनाया और 14 अप्रैल को दोनों का गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। दोनों की हत्या कर आरोपी ने रात फ्लैट में ही गुजारी और अगली सुबह बिहार फरार हो गया।

फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती और फिर शादी 

आरोपी निशांत पांडे ने बताया कि 2012 में वो आकांक्षा पांडे से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आया और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद से ही दोनों में मनमुटाव होने लगा था। साथ ही शादी के बाद उनके एक बेटी नाव्या हुई। आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद सास का फोन आया तो उसे गुमराह कर दिया। आकांक्षा प्राइवेट स्कूल में जॉब करती थी। स्कूल को भी आरोपी ने बताया कि वह बीमार है, ठीक होने पर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *