Sun. Jul 13th, 2025
बज्जू पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बज्जू पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी और नकबजनी के आरोपी सुनिल खां को गिरफ्तार किया है। 

गौरतलब है कि परिवादी नितेश कुमार पुत्र शंकरलाल पारीक की आरडी 860 पर परचून की दुकान है। परिवादी ने बज्जू थाने में बताया था कि दिनांक 22 जनवरी कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से नकदी व परचून का सामान चोरी कर लिया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुवे रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी बज्जू के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी जगदीश प्रसाद हैड कांस्टेबल, हरेन्द्र सिंह कांस्टेबल, और सुरेश कांस्टेबल ने नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुवे आरोपी सुनिल खां पुत्र श्री साहू खां जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी चक 04 आरडी बरसलपुर ब्रांच पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनिल खां ने रात्रि के समय ताला काटकर चोरी की थी, ताला कटर औजार भी बरामद किया गया है।

बता दें कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, श्रीमति तेजस्वीनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर (ग्रामीण) के निर्देशन में तथा अरविन्द कङवासरा वृताधिकारी वृत कोलायत के निकट सुपर-विजन में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतू कोलायत सहित पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *