Mon. Dec 23rd, 2024

डॉक्टर सुरेंद्र बेनीवाल और उनकी टीम को मिली ऐतिहासिक सफलता

बीकानेर , 26 सितंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवम् अनुसंधान केंद्र में में पहली बार पीडियाट्रिक हॉजकिन्स लिंफोमा के बोन मैरो का सफल ट्रांसप्लांट किया गया। विशेषज्ञों का दावा है कि पेशेंट अब बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। शिशु कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुषी श्रीवास्तव ने बताया कि हरियाणा निवासी 10 साल का यह बच्चा हॉजकिन्स लिंफोमा कैंसर से पीड़ित था। इस बीमारी का बोनमैरो प्रत्यारोपण ही स्थाई इलाज है।यह प्रक्रिया पहले के उपचारों के असफल होने के बाद बच्चे के लिए महत्वपूर्ण थी। पिछले कुछ वर्षों से पीबीएम के कैंसर अस्पताल में बोनमैरो प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू की गई थी। अब तक इस अस्पताल में वयस्क मरीजों को बोनमैरो प्रत्यारोपण हुआ है, लेकिन अभी तक इस अस्पताल में बच्चों का बोनमैरो प्रत्यारोपण नहीं हुआ था।

आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बीकानेर की निदेशक एवम् विभाग अध्यक्ष डॉ. नीति शर्मा, प्रोफेसर एंड हेड मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल, सहायक आचार्य डॉ पंकज टांटिया और डॉ आयुषी श्रीवास्तव की टीम ने मिल कर पहले कीमो थैरेपी से 10 वर्षीय मरीज के कैंसर सेल नष्ट किए। फिर उसी का बोन मैरो लेकर उसके शरीर में ट्रांसप्लांट कर सफल उपचार किया । मरीज़ को 30 दिन आइसोलेशन में रखा गया। ठीक होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ, अस्पताल ने अपने विशेषज्ञता और सुविधाओं को और बढ़ाया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवम् नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अस्पताल की पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी में बढ़ती क्षमताओं को दर्शाती है। यह न केवल अस्पताल के लिए, बल्कि ऐसे ही मामलों में बेहतर परिणामों की उम्मीद के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मल्टीडिसिप्लिनरी टीम ने ट्रांसप्लांट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ट्रांस्फ्यूशन मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. नवरंगलाल महावार एवम् अरुण भारती ने बताया की आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके बच्चे के स्टेम सेल इकठा किये गए। इस सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ कीवी व्यास, ट्रांस्फ्यूशन मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ प्रेम परिहार, रेडिएशन फिजिसिस्ट डॉ अथि, नर्सिंग स्टाफ राजकुमार, शंकरलाल, रजत, मनोज, राहुल, विकास एवं संदीप सभी टीम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *