Sun. Jul 13th, 2025

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

नाबालिग का अपरहरण कर उसके सा थ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिर$फ्तार किया है। घटना बीते दिनों की बताई जा रही है। उक्त मामले में पीडि़ता के पर्चा बयान पर 21 फरवरी को पीबीएम अस्पताल में मामला दर्ज किया गया था। इसके अनुसार बरसिंहसर में 20 फरवरी को पीडि़ता अपनी स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी, इस दौरान रास्ते में एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी आई इससें तीन लोग सवार थे, जिन्होंने पीडि़ता को जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया।

पीडिता को नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद पीडि़ता को सूने स्थान पर झाडियों में ले गए और तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया। अंधेरा होने पर वह आरोपी पीडि़ता को को गाड़ी में डालकर गांव बरसिंहसर के बाहर चौराह पर छोडक़र चले गए। पुलिस ने गैंगरेप और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले का अनुसंधान नोखा वृत्ताधिकारी संजय बोथरा कर रहे हैं।उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रेंवतराम पुत्र टीकुराम जाट, निवासी बज्जू तेजपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है, अब अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत, रामस्वरूप, कांस्टेबल कैलाश, दिनेश, ललित, सचिन, सुरेश आदि टीम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *