Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर NEWS BHARTI ;-
महिला की हत्या कर शव को आरसीपी कॉलोनी में फेंकने के प्रकरण को लेकर आज पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास ने पुलिस प्रशासन से वार्ता की। व्यास ने कहा है कि लक्ष्मी पुरोहित की जघन्य हत्या करने के मामले से जुड़े सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। व्यास ने कहा कि वो चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों नहीं हो। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही हत्या प्रकरण का भी जल्द ही खुलासा किया जाए और इसके पीछे षडयन्त्र रचने वालों को भी जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए।

विधायक जेठानन्द व्यास ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी इस संबंध में बात की और मृतका लक्ष्मी देवी की परिवारिक परिस्थतियों से अवगत करवाया। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से अतिशीघ्र राहत राशि दिलवाने के लिए मांग की। जेठानन्द व्यास ने कहा कि छोटी काशी में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर हमारी सरकार ने चिन्ता जताई है और कहा कि इनको रोकने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *