NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 27 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा ने रविवार को गुसांईसर में रात्रि चौपाल की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। हीट वेव तथा डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। हीटवेव संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए डेडिकेटेड वार्ड तथा दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए निर्देशित किया। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में फार्मासिस्ट का पद रिक्त होने की तथा पानी का ट्यूबवेल नहीं होने की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. मीना ने 33 केवी जीएसएस का निरीक्षण किया। गोगामेड़ी मोहल्ले में लोड ज्यादा होने के कारण, वहां आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सरपंच ने तेजरासर फाटा के पास ट्रांसफार्मर का लोड 40 एचपी से 60 एचपी करने के मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कृषि फीडरों के पोल जर्जर हैं। उन्होंने सभी फील्डरों में अंडरलाइन पोल की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य जीएलआर के पास बिजली के तार कई बार जल जाते हैं। डॉ. मीना ने इसके समाधान के सहायक अभियंता रवि चौधरी को निर्देश दिए।
गांव में गौशाला का ट्यूबवेल तथा एक अन्य ट्यूबवैल खराब होने की बात सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबवेल से जीएलआर के बीच सप्लाई लाइन से लगभग 50 से अधिक स्थानों पर पानी चोरी हो रही है। डॉ. मीना ने समझाइश के आधार पर कनेक्शन कटवाने के लिए कहा और सख्त हिदायत दी कि ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अटल सेवा केन्द्र की सीवर लाईन की सफाई के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया। पालनहार योजना के पात्र लेकिन अब तक वंचित बच्चों का पंजीकरण प्राथमिकता से करवाने को कहा। निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई बंद पाई गई। इसे गंभीरता से लिया। ग्रामीणों ने पशु-चिकित्सक नियुक्त करने की मांग रखी। अतिरिक्त कलेक्टर ने बेजुबान जानवरों के लिए पानी एवं चुग्गा रखवाने की अपील की। बस स्टैंड पर स्थित ई-मित्र केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।