Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; -‘सहकार से समृद्धि योजना’ अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन
बीकानेर, 18 फरवरी। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के ‘सहकार से समृद्धि योजना’ अंतर्गत मंगलवार को सहकारिता विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्रीय सहकारी बैंक के तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री राजेश टाक ने की। इस अवसर पर श्री टाक ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की गतिविधियों से संबंधित कैलेंडर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर श्री टाक ने पूरे भारत में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से प्रारंभ 54 पहलों पर विचार रखते हुए बीकानेर की 270 सहकारी समितियों के लिए सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने आह्वान किया कि सहकारिता से वंचित सहकारी समितियों से जोडते हुए किसानों, पशुपालकों, उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाए।
क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी श्री रणवीर सिंह द्वारा तकनीक के उपयोग से ऋण वितरण से किसानों को होने वाले लाभ की संख्या तथा पारदर्शिता के बारे में चर्चा की।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक निदेशक श्री मोहम्मद फारुख ने सहकारी समितियों के माध्यम से सदस्‍यों की संख्‍या को बढ़ाने के साथ ही भारतीय निर्यात सहकारी समिति, भारतीय ऑर्गेनिक्स सहकारी समिति, भारतीय बीज सहकारी समिति, नैफेड-भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी विपणन संघ लिमिटेड एवं एनसीसीएफ-भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी उपभोक्‍ता संघ लिमिटेड की सदस्यता के लिए सहकारी समितियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही बीकानेर में सहकारी समितियों द्वारा नवाचार में सहभागिता के लिए सहकारी समितियों को बाजार तक पहुंच बनाने हेतु बैंक के सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
संगोष्‍ठी में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश तांबिया ने ‘सहकार से समृद्धि योजना’ में नाबार्ड की भूमिका तथा सहकारी समितियों से वंचित ग्राम पंचायतों के किसानों को बैंकों से जोड़ने हेतु एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। नाबार्ड तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार सहकारी समितियों के लिए पैक्‍स कंम्‍प्‍यूटराइजेशन के योगदान पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक कैलेण्डर के अंतर्गत लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी के सहयोग के साथ इस दिशा में लक्ष्य अर्जित करने पर अपना पक्ष रखा।
केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक श्री विक्रम बेनीवाल द्वारा किया गया। संगोष्ठी में जिले की सहकारी समितियों के कार्यकारी सदस्यों के साथ बैंक कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *