Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 29 दिसंबर।
तहसीलदार भू अभिलेख जिला कलक्टर कार्यालय श्री मुहम्मद इम्तियाज शुक्रवार को करीब 41 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए

विदाई समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने कहा कि मुहम्मद इम्तियाज ने जिस मनोयोग और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया वह अनुकरणीय है। उन्होंने इम्तियाज को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर)जगदीश प्रसाद गौड़ ने शानदार सेवा के लिए मुहम्मद इम्तियाज को बधाई दी और कहा कि आने वाले जीवन में इसी प्रकार सक्रियता से रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परिवार के साथ जीवन के नये अध्याय में प्रवेश करें। उपखंड अधिकारी बीकानेर पवन कुमार ने भी मुहम्मद इम्तियाज के सेवाकाल को नई पीढ़ी के कार्मिकों के लिए प्रेरणा बताया

उन्होंने कहा कि निष्ठा पूर्वक सेवा से ही वे पटवारी पद पर नियुक्त होकर तहसीलदार तक के पद पर पहुंचे।
कार्यालय के अधिकारियों और कार्मिकों ने कहा कि मुहम्मद इम्तियाज ने पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से अपनी सेवाएं दी इसके लिए विभाग सदैव उनका आभारी रहेगा। उनकी कर्मठता सदैव अन्य कनिष्ठ अधिकारियों कार्मिकों के लिए प्रेरणादायक रहेगी।

इस अवसर पर मुहम्मद इम्तियाज का साफ़ा व शाल पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री इम्तियाज की गौरवमयी सेवाओं पर अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम में जेएलआर नटवर आचार्य, अतिरिक्त निजी सहायक कलेक्टर मोहम्मद रियाज़ भाटी, सहित मनीष शर्मा, शिवकुमार व्यास, अन्य कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। संजय पुरोहित ने मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *