Mon. Jul 14th, 2025
24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, साइकिल बरामद

आमतौर पर बाइक, मोबाइल, पर्स चोरी जैसी घटनाओं की रिपोर्ट भी दर्ज करने में आनाकानी करने वाली पुलिस चोरी हुई साइकिल तक खोज लाई। बाकायदा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर साइकिल बरामद कर ली।

कानपुर की कमिश्नरी पुलिस की कार्यशैली में यह परिवर्तन गुरुवार को हाईकोर्ट में हुई किरकिरी के बाद आया है। दरअसल, कार चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर भी रिपोर्ट न दर्ज करने पर हाईकोर्ट ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया था। इसके बाद थानेदारों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया गया।

इसमें कहा गया कि कोर्ट के आदेश के जितने भी मामले हैं, सभी में रिपोर्ट दर्ज की जाए। इससे पहले बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्सला अस्पताल के पास से एक युवक की रेंजर साइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित ने उसी दिन कोतवाली थाने में तहरीर दी थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर साइकिल बरामद कर ली

चूंकि कमिश्नरी पुलिस में चर्चा आम हो गई थी कि कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने तलब किया है। इसके चलते कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर साइकिल बरामद कर ली। आरोपी बजरिया थाना क्षेत्र के सीसामऊ बड़ा चौराहा निवासी हिमांशू ठाकुर है।

तीन दिन में बाइक चोरी की 22 रिपोर्ट, साइकिल चोरी की साल की पहली

अपराध का आंकड़ा कम करने के लिए आमतौर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है। इधर तीन दिन में इतना बदलाव हुआ कि पुलिस ने बाइक चोरी की 22 रिपोर्ट दर्ज कीं। वहीं, साइकिल चोरी की साल की पहली रिपोर्ट दर्ज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *