Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर,14 जून। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिला कलेक्टर ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निरीक्षक द्वारा जिले में अधिकाधिक कृषि आदान के नमूनों की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को मूंगफली फसल के लिए आवश्यक उर्वरकों की उपलब्धता समय पर करवाई जाए। उन्होंने उर्वरकों की कालाबाजारी व दुकानदारों द्वारा उर्वरकों के साथ टैगिंग की रोकथाम के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए‌।

जिला कलेक्टर ने मूंगफली फसलों में होने वाले ऐफलाटॉक्सिन एवं होलोहार्ट रोग की रोकथाम एवं उपचार के प्रति कृषकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने किसानों कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। साथ ही कृषि के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों को भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) का कार्यक्षेत्र बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति जनवरी दी। उन्होंने आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर बीज, खाद्य एवं उर्वरक की आपूर्ति की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के अंतर्गत किसानों को मूंगफली के बीज एफपीओ के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
बैठक में कृषि अनुसंधान केन्द्र एसकेआरएयू , निदेशक काजरी, सीआईएएच एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *