NEWS BHARTI BIKANER ; – ईडी के द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को सौंप दिया है। उन्हें पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित भी किया गया है। उनके इस्तीफा को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है। कुछ देर बाद इस पत्र के आलोक में राजभवन से आदेश भी जारी किया जाएगा।