ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, बीकानेर और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम के कुशल नेतृत्व में बीकानेर पुलिस सफलता के नित नए आयाम हासिल कर रही है। चाहे बात अपराध पर अंकुश लगाने कि हो या अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की, बीकानेर पुलिस के दोनों आला अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर कार्यवाहियों को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान कई नवाचार भी बीकानेर पुलिस द्वारा किए गए हैं। वर्तमान में लोकसभा चुनावों को लेकर भी बीकानेर पुलिस की सक्रियता से आए दिन अवैध मादक पदार्थ, शराब, नकदी व अन्य सामानों की जब्ती की कार्यवाहियों के साथ साथ अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है।ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, बीकानेर और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है जो बीकानेर पुलिस ने 16 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक मात्र 17 दिनों में दस करोड़ से ऊपर की अवैध जब्ती की है। जिसमे अवैध शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातुएं, नकदी व अन्य शामिल हैं। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जहाँ लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 4,82,188 रुपए की अवैध शराब, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 97,00,038 रुपए की अवैध शराब, 01 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक 1,83,86,638 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई थी। वहीं, 16 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक 44,13,426 रुपए की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।अवैध मादक पदार्थ की जब्ती विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जहाँ लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 4,82,188 रुपए की अवैध शराब, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 97,00,038 रुपए की अवैध शराब, 01 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक 1,83,86,638 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई थी। वहीं, 16 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक 44,13,426 रुपए की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।
कीमती धातुएं सोना, चांदी आदि की जब्ती
अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ कीमती धातुएं जैसे सोना, चांदी आदि से सम्बंधित मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 1 किलो चांदी 65,000 रुपए की, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 30 किलो 2,30,03,338 रुपए की जब्त की गई। जबकि 01 जनवरी 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक इस से सम्बंधित कोई मामला सामने नहीं आया है।
नकद राशी की जब्ती
अक्सर सुनने में आता है कि चुनावो के दौरान नकद राशी का भरपूर उपयोग किया जाता है, जिसमे अधिकतर काला धन या कहें काली कमाई शामिल होती है। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जहाँ लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 20,44,320 रुपए, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 2,42,23,455 रुपए, 01 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक 18,49,920 रुपए की नकदी जब्त की गई थी। वहीं, 16 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक 1,63,12,350 रुपए की अवैध नकदी जब्त की जा चुकी है।
अन्य प्रकार की जब्ती
सोना, चांदी, शराब, मादक पदार्थ और नकदी के अलावा अन्य प्रकार की जब्ती कि जो कार्यवाहियां पुलिस द्वारा की जाती हैं जिनमे वाहन आदि शामिल हैं। उन आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 16,30,000 रुपए, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 13,99,38,240 रुपए, 01 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक 2,21,86,700 रुपए के अवैध सामान की जब्ती की गई थी। वहीं, 16 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक 5,47,16,250 रुपए के अन्य अवैध सामानों को जब्त किया जा चुका है।
इस प्रकार यदि कुल आंकड़ों पर गौर करें तो, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 51,12,318 रुपए, विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 21,69,43,886 रुपए, 01 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक कुल 7,53,22,761 रुपए की जब्ती की गई थी। वहीं, 16 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक कुल 10,58,69,086 रुपए की जब्ती की जा चुकी है।
प्रस्तुत आंकड़े पुलिस विभाग कि सक्रियता और सफलता को बखूबी प्रदर्शित कर रहे हैं। जो कि अपने आप में कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई कार्यवाही की कहानी कह रहे हैं।