Sun. Jul 13th, 2025

Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Divorce: अभिषेक बच्चन ने बताया जब मां जया बच्चन को गुस्सा आता है तो शांत कैसे करते हैं..

जया बच्चन के गुस्से को ऐसे करते हैं अभिषेक बच्चन शांत

Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटने की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द तलाक लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या और जया बच्चन दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करती। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन और बहन श्वेता नंदा ने मां जया बच्चन के गुस्से को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब जया बच्चन को गुस्सा आता है तो वह उनके गुस्से को कैसे शांत करते हैं।

…तो ऐसे होता है जया बच्चन का गुस्सा शांत (Aishwarya Rai And Jaya Bachchan)
बता दें, अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां जया बच्चन के गुस्से को लेकर बात की। वैसे सभी जानते हैं कि जया हमेशा पपाराजी के सामने पोज देते समय गुस्सा हो जाती हैं। उन्हें पपाराजी का कल्चर फोटो लेना बिल्कुल पंसद नहीं हैं। अभिषेक ने कॉफी विद करण शो में बताया था कि जब भी पब्लिक इवेंट में जाना होता है तो घरवाले साइलेंट मोड में हो जाते हैं। वह सभी जब भी रेड कारपेट पर जाते हैं तो सब शांत होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं।

अभिषेक ने बताया, जब हमारे साथ दीदी यानी श्वेता नंदा रहती हैं तो वह दीदी को मां को संभालने के लिए कहते हैं। वहीं श्वेता बच्चन ने बताया कि उनकी मां को भीड़-भाड़ और चिल्लम-चिल्ली नहीं पसंद। इसलिए वह पपाराजी पर भी गुस्सा हो जाती हैं। जया को नहीं पसंद कोई उनकी बिना परमिशन के उनकी तस्वीरें ले।बता दें, हाल ही में खबरे आई थी कि ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी के साथ बच्चन हाउस छोड़ दिया है। वह अब अपनी मां के घर शिफ्ट हो गई है। पर तलाक से लेकर घर छोड़ने की बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *