https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform _News Bharti Bikaner जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोड़ पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
अपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार बीकानेर के द्वारा आज ग्राम पंचायत झज्जू में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर अनिल खत्री गैस्ट्रोलॉजी और डॉक्टर राजेन्दर जी ने अपनी सेवाएं दी।ग्राम पंचायत झज्जू के सरपंच श्री घमूराम जी और सहयोग करता मोहम्मद आरिफ खिलजी रामचंद्राजी ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन झज्जू गांव में पहली बार हो रहा है जिसमें निशुल्क बीपी,शुगर और ईसीजी परामर्श की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।ग्राम सरपंच और सभी गांव वासियों द्वारा माल्यार्पण करके दोनों डॉक्टरों व पूरी मेडिकल टीम का अभिनंदन किया गया।सभी ग्राम वासियों ने अपेक्स हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी प्रकार के कैंप का आयोजन करने का अनुरोध किया लगभग 150 लोगों के द्वारा इस कैंप में निशुल्क परामर्श लिया गया डॉक्टर अनिल खत्री जी ने पेट को साफ रखने के लिए क्या खान-पान करना चाहिए और एसिडिटी से बचाव के लिए क्या करना चाहिए के बारे में भी बताया!सेल्स टीम विनोद मीर और योगेश पवार ने इस कैंप का संचालन सफलतापूर्वक किया।