शांति निवास कान्वेंट वृद्ध आश्रम में जल सरंक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 21 दिसम्बर। आर्मी पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने जल संतक्षण को लेकर गुरुवार को जयपुर रोड स्थित शांति निवास कान्वेंट वृद्ध आश्रम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में वृद्धिजनों ने विद्यार्थियों को अपने अनुभवो को साझा पुराने समय में पानी क़े आभाव एंव संरक्षण क़े लिए उनके द्वारा किये जाने वाले प्रयासों क़े बारे में बताया।
आर्मी पब्लिक स्कूल क़े विधार्थी स्कूल प्राचार्या नीना सिंह, गतिविधि प्रभारी अंजली यादव, कक्षा अध्यापक राजेन्द्र शर्मा क़े नेतृत्व में शांति निवास वृद्ध आश्रम पहुँचे। सभी वृद्धजनो से विद्यार्थियों ने मुलाक़ात की तथा वहाँ उन्हें पानी की उपयोगिता क़े साथ उनके सरंक्षण का संकल्प भी दिलवाया |सभी विद्यार्थियों ने अपनी तरफ से कुछ उपहार भी वृद्धजनों को दिए। गोरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शिव बाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बावड़ी की साफ़ सफ़ाई कर और रैली निकाल कर जल संरक्षण का संदेश दिया था