Sun. Jan 18th, 2026

बीकानेर -NEWS BHARTI ;-
कोलकाता में प्रवासी बीकानेरी शास्त्रीय गायक अस्मित व्यास का चयन देश की ख्यातिनाम शास्त्रीय संगीत संस्थान में रिसर्च स्कोलर(जूनियर) के लिए हुआ है।

युवा होनहार कलाकार के पिता अमित व्यास के अनुसार अस्मित शास्त्रीय गायन की बारिकियां देश के ख्यातिनाम शास्त्रीय कलाकार पद्मभूषण पंडित अजय चक्रवर्ती के सानिध्य में सिखेंगे। आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी में आज भी गुरुशिष्य परंपरा कायम है। जहां पर देश के सभी प्रमुख घरानों के गुरु शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देते है।

गौरतलब है कि अस्मित व्यास बीते 14 साल से कोलकाता में ही रहकर शास्त्रीय संगीत की तालिम हासिल कर रहे हैं। खासतौर पर शास्त्रीय संगीत की प्रमुख विधा ख्याल, भजन, ठुमरी, लोक संगीत की बारिकियां सीख रहे हैं।

महानगर में होने वाली संगीत की कई तरह की प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अस्मित को बेहतरीन गायन के लिए कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। साथ ही अस्मित को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय और एनसीपीए मुंबई से भी छात्रवृत्ति मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *