Mon. Dec 23rd, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 25 दिसंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई। उन्होंने राजनीति में ऐसे आयाम स्थापित किए,

उन्होंने राजनीति में ऐसे आयाम स्थापित किए, जिनका अनुसरण आने वाली पीढ़ियां करेंगी। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की जयंती पर उनके सिद्धांतों को अपनाना, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। व्यास ने वृद्धजन पथ पर अटल जन्म जयंती के अवसर पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किए। व्यास ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुचिता और सिद्धांतों की राजनीति करते हुए देश के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत की। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को सार्थक किया।

युवाओं के लिए उनका व्यक्तित्व और कृतित्व एक पाठशाला है।
इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया। योग से जुड़ी संस्था ताली ग्रुप द्वारा विधायक का अभिनंदन किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, सीए शिव खत्री, सागर, तिलक राज, राम कुमार व्यास, जुगल सिंह बेलासर,भवानी सिंह (वीरसा), रामेश्‍वर शर्मा, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, राकेश सोनी, रवि तंवर, प्रवीणअग्रवाल, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सुरेंद्र सोनी, कैलाश सोनी, गोपाल आचार्य, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया सहित ग्रुप के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *