Mon. Jul 14th, 2025

एक्शन में भजनलाल सरकार-ट्रांसफर को किया इग्नोर! अब नोटिस से ब्यूरोक्रेसी में मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार एक्टिव मोड में है। राजधानी में देर रात पुलिस थाने का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल फिर बड़े एक्शन में है। उन्होंने 11 RAS अधिकारियों को नोटिस थमाया है। यह अधिकारी तबादला होने के बाद भी अपना नया पद ग्रहण नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने नाराजगी जताते हुए कार्मिक विभाग को ऐसे अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।

इन आरएएस अधिकारियों को थमाया नोटिस

बीते दिनों भजनलाल सरकार ने बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों के तबादला किए। इनमें 11 आरएएस अधिकारी जिन्होंने ट्रांसफर होने के बाद भी नए पद पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। इसको लेकर आरएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, हनुमान सिंह राठौड़, सुमन सोनम, प्रभजोत गिल, हेमराज गुर्जर, राकेश कुमार द्वितीय, जगदीश सिंह, बृजेश गुप्ता, भावना सिंह, पुनीत कुमार और श्रीकांत व्यास को नोटिस जारी किया है। इसमें कार्मिक विभाग ने 24 घंटे के भीतर इन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। इनमें से चार RAS अधिकारी शिवचरण मीणा, राकेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार मीणा, गौरीशंकर मीणा को मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होना होगा

ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की तो, होगी कार्रवाई

बता दें कि भजनलाल सरकार ने बीते दिनों RAS अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए थे। इसके कारण कई अफसर अपने नए पदों को लेकर खुश नहीं है। इसके कारण उन्होंने अभी तक नए पदों पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। ऐसे में कार्मिक विभाग ने ऐसे अफसरों को नोटिस जारी किया है। जिसमें 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्मिक विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *