Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – चिकित्सा मंत्री ने दिया जल्द नियुक्ति का आश्वासन*

बीकानेर, 12 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बीकानेर दौरे के दौरान एकीकृत महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों को नियमित पदों पर स्थाई नियुक्ति देने की पुरजोर मांग की। बीकानेर विधायक श्री जेठानंद व्यास, सुश्री सिद्धि कुमारी, एसीएस चिकित्सा विभाग गायत्री राठौर की मौजूदगी में पुरोहित ने बताया कि 4,518 संविदा कर्मी जो वर्षों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं उनकी नियमित पदों पर स्थाई नियुक्ति की समस्त प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन तक पूर्ण हो चुकी है, मात्र नियुक्ति पत्र जारी करना बाकी है। इस संबंध में सरकार को तीन बार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा विभाग गायत्री राठौर को भी अलग से ज्ञापन व प्रेजेंटेशन दिया गया परंतु आदिनांक नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मिडिल क्लास व लोअर मिडल क्लास कल्याण नीति का संदर्भ देकर उन्होंने भर्ती प्रक्रिया जल्द निपटाने की अपील की। इस पर चिकित्सा मंत्री खींवसर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही एनएचएम कर्मियों की स्थाई नियुक्तियां प्रक्रिया पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एनएचएम संविदा यूनियन के किशोर व्यास, एकीकृत महासंघ के प्रदेश सचिव बजरंग सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद व्यास (राजा), शशि व्यास, विकास आचार्य, सोम ओझा, पवन जोशी, मालकोश आचार्य सहित संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *