Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – निर्जला एकादशी पर सेवा करने से मिलती है मन को शांति :बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) ने बताया कि निर्जला एकादशी पर सेवा करने से मिलती है मन को शांति शांति मिलती है पदमपुराण के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है, जिसको करने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त हो जाता है।
संयोजक लीला कृष्ण चावला और उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार इस पावन दिन आमजन की सेवा करके पूरे महीने की थकान मिट जाती है।
पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी और संस्कार संयोजक धनराज सेन के अनुसार निर्जला एकादशी जैसी सेवा आगे भी किसी न किसी रूप में जारी रहेगी।
पदम बघेला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मातृशक्ति के रूप में छाया गोस्वामी, उर्मिला चौधरी, जसोदा भाटी ने भी अपनी इस भीषण गर्मी में भरपूर सेवाएं दी ।
बीकाणा इकाई के सदस्यों के रूप में समाजसेवी रामदयाल भाटी, सुभाष बिश्नोई, जगबीर शर्मा, धर्मेंद्र अरोड़ा, सुप्रसिद्ध गायक महेश वर्मा, सुप्रसिद्ध गायक बॉबी गोस्वामी, हरीश भाटी, एवं दीपांशु भाटी ने चिलमिलती धूप में लगातार सेवाएं दी जिससे फलस्वरुप यह कार्यक्रम सफल हो सका ।


बाल उम्र में ही अपनी सेवाएं देने का जज्बा लेकर निकिता शर्मा, दिव्या शर्मा, गौरीशंकर डूडी, घनश्याम डूडी, सिद्धार्थ चौधरी और शुभम चौधरी उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी कम उम्र में ही अपने बड़ों को देखते हुए भीषण गर्मी में सेवाएं दी, जो की काफी सराहनीय और प्रेरणादाई है ।

स्थानीय निवासियों ने भी जमकर हिस्सा लिया जिसमें लाल जी, सुरेंद्र, लीलाधर राव, मुकेश राव, प्रेम राव व रतन राव आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *