Mon. Jul 14th, 2025

BIKANER NEWS BHARTI ;-भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा आम कार्यकारिणी बैठक -2024-2025 मीरा शाखा के स्थापना दिवस अवसर पर 29 अप्रैल को आम कार्यकारिणी की बैठक रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं विवेकनंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। आगामी मई जून एवं जुलाई माह के कार्यक्रम बाल संस्कार शिविर, अभिरुचि शिविर, उत्सव, जयंती व एनीमिया शिविर, मातृत्व दिवस, निर्जला ग्यारस, तंबाकू निषेध दिवस, योग दिवस, डॉक्टर्स डे, शिक्षक दिवस आदि करवाए जाने के लिए विचार विमर्श किया गया व सदस्यों की राय जानी गयी जिससे सभी कार्यों का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके। अध्यक्ष ऋतु मित्तल ने अपने उद्भबोधन मे शाखा से सभी को सहयोग के लिये प्रेरित किया एवं शाखा की महता व उसके माध्यम से मानव जीवन मे अच्छे कर्म करने के लिये प्रेरित किया। सचिव डॉ सुचिता बोथरा ने आगामी माह मे किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे मे सभी को अवगत करवाया। नई सदस्याओं को भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय व सेवा संस्कार के कार्यों के बारे में रीजनल सचिव शशि चुग द्वारा दिया गया। सभी सदस्यों से विचार विमर्श करके आगे कराये जाने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई गयी

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा किया गया। वन्दे मातरम् गीत रूपशा बोथरा व जनगणमन रेणु कच्छावा व चंद्र प्रभा द्वारा गाया गया। ललिता कालरा द्वारा धन्यवाद दिया गया। साथ ही स्पेशल तरीक़े से बने हुए पंछीयो कि लिये दाना पानी वाले पालसियो का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे लजीज भोज का आयोजन शाखा संरक्षक श्रीमती शशि चुग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे शशि चुग, डॉ ऋतु मित्तल, डॉ सुचिता बोथरा,  प्रियंका बैद, ललिता कालरा, चंद्र प्रभा, डॉ गुरजीत कौर, अंजू शुक्ला, हेमा सिंह, अंजलि चांडक, चंदा गुप्ता, रतन गुप्ता, ललिता गुप्ता, शैला गुप्ता, अर्चना सक्सेना, आशा चुग, किटी कटारिया, शोभा गुप्ता, कांता यादव, सुमन यादव, कुसुम क्वात्रा, सीमा कालरा, गायत्री श्रीमाली, रेणु जोशी, वंदना चाँदना, सीमासोनी, कविता खत्री, शीला डांग, रीता तनेज़ा, दिव्या तनेज़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *