मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, सिराज अहमद का न्यू FI हॉस्पिटल सील, अवैध फ्लैट होंगे ध्वस्त
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों को लखनऊ विकास प्राधिकरण खंगालने में जुटा हुआ है। LDA ने मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के एफआई हॉस्पिटल और FI टावर पर बड़ी कार्रवाई की है।
एलडीए की टीम ने आज रविवार को FI हॉस्पिटल को सील कर दिया। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के पास बनाए गए 9 मंजिला FI टॉवर के बेसमेंट में जहां पार्किंग होनी थी, वहां पर बनाई गई दुकानों व दफ्तर को भी ध्वस्त कर दिया है। एलडीए FI टॉवर के दो फ्लोर को अवैध घोषित कर दिया है। इनमें सातवां और आठवां फ्लोर शामिल हैं। एलडीए ने एफआई टॉवर के 24 फ्लैट्स में रहने वालों को दिए नोटिस
।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एफआई टॉवर में 24 फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द सातवें व आठवें फ्लोर पर बने 24 फ्लैट और 9th फ्लोर पर बनाए गए तीन पेंट हाउस को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी लोग बोले- जब ये फ्लैट बन रहे थे, तब कहां था एलडीए
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की इस कार्रवाई से FI टॉवर में रहने वाले लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि जब यह फ्लैट बन रहे थे, तब लखनऊ विकास प्राधिकरण कहां था? अगर यह फ्लैट अवैध थे, बिना नक्शा पास करवाए बने थे, तब एलडीए ने क्यों नहीं रोका? हमने तो अपनी कमाई देकर फ्लैट खरीदा है। बिल्डर ने पैसा कमाया और बिल्डिंग बेचकर भाग गया। अब हम लोग कहां जाएंगे?