Sun. Dec 22nd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; –

बीकानेर पुलिस की बडी कार्यवाही
 साईबर सैल व पुलिस थाना नोखा की संयुक्त बडी कार्यवाही अवैध हथियारों का जखीरा पकडा
सोढा गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा व साथी सवाईसिंह को 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन व 40 कारतुस के साथ नोखा के पांचू पुलिया के पास से किये गये गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्त श्रवणसिंह सोढा ने बताया की सभी अवैध हथियार मध्प्रदेश से लाये गये थे
बीकानेर, गंगानगर, चुरू, सीकर व जोधपुर में बड़ी वारदात करवाने की थे फिराक में
 गिरफ्तार अभियुक्त श्रवणसिंह सोढा पर गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश व राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कुल 24 प्रकरण है दर्ज
 अभियुक्त श्रवण सिंह सोढा को छः माह पूर्व 4 हथियारों के साथ चुरू पुलिस ने किया था डकेती योजना में गिरफ्‌तार, 15 दिन पहले ही आया था अंतरिम जमानत से हो गया फरार
 बीकानेर जिले में अभियुक्त श्रवण सिंह सोढा अपने साथियों के साथ मिलकर शराब व्यवसायों को डराना, धमकाना व विरोधी गैंग के खिलाफ मर्डर करने की थी प्लानिंग
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानो के तहत आर्मस एक्ट मे मुकदमा दर्ज।
आरोपियों से की जा रही गहनता से पूछताछ, बीकानेर शहर में और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना।
विवरणः- अभियक्त श्रवणसिंह सोढा मुकदमा नम्बर 317/23 पुलिस थाना नयाशहर जिला
बीकानेर में दिनांक 23.04.2024 को 15 दिन की अंतरिम जमानत लेकर आया था जिसको 07 मई 2024 को वापस बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में उपस्थिति देनी थी। परन्तू वह बडी वारदात करने के लिये जेल के अन्दर अपनी उपस्थिती दर्ज नही करवाकर जोधपुर, बाडमेर, जालौर, बालोतरा व मध्यप्रदेश आदि में फरारी काटने लगा। उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गंभीरता से लिया व बीकानेर पुलिस को उक्त मुल्जिम को पकडने के लिये निर्देश दिये। आ-सूचना के अनुसार बीकानेर व आस-पास के जिलों में कोई बडी वारदात को अंजाम दे सकता था, पुलिस को श्रवणसिंह सोढा को समय पर पकडकर पुनः जेल में पहुंचाना अत्यन्त आवश्यक था। ताकि सोढा गैंग के द्वारा कोई भी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे सके। जिला पुलिस की साईबर सैल को एक विश्वनीय सूचना मिली की सोढा गैंग का मुखिया श्रवण सोढा व उसका साथी बडी मात्रा में अवैध हथियार लाये है। उक्त सूचना पर साईबर सैल व नोखा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम का कार्य व भूमिकाः-

तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री प्यारे लाल शिवराण आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री आदित्य काकडे आईपीएस (प्रो.) थानाधिकारी नोखा, श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा, श्री दीपक यादव सउनि की टीम को अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर सैल को इतला मिली की सोढा गैंग का मुखिया श्रवण सोढा हाल ही के दिनों में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बीकानेर आया है। व अपनी गैंग के लडको को हथियार मुहिया करवा रहा है। तथा लोगो में दहशत फैलाने के लिये सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। सोढा गैंग से जुड़े कई लोगो के पास अवैध हथियार है। जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है, जिस पर साईबर सैल के द्वारा उक्त विश्वनीय सूचनाओं को तस्दीक की गई। उक्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशों की पालना करते हुये आ-सूचना के अनुसार बीकानेर जिले में बडी मात्रा में अवैध हथियार बाहर से लाये गये है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये साईबर सैल के द्वारा तकनिकी व आ-सूचना संकलन के लिये मुखबिर तंत्र मजबूत किये गये। लगातार मिलने वाली हर सूचना को तस्दीक की गई। आज दिनांक 20.05.2024 को साईबर सैल व पुलिस थाना नोखा को तकनिकी व आ-सूचना से इनपुट मिला की नोखा के पांचू पुलिया के पास श्रवणसिंह सोढा व उसका साथी सवाईसिंह के रूके हुये की सूचना मिली व उनके पास बडी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा होने की पूर्ण संभावना है। उक्त विश्वनीय आ-सूचना को साईबर सेल व नोखा पुलिस के द्वारा गंभीरता से लेते हुये तस्दीक की गई तो उक्त सूचना सही होने पर नोखा पुलिस के सहयोग से मुखबीर के बताये अनुसार नोखा के पांचू पुलिया के पास दबिश दी गई। तब मौके पर संदिग्ध लडके मिले जो पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगे तो पुलिस थाना नोखा की टीमों ने पीछा कर वही दबोच लिया। पकडे गये शक्सों से नाम पता पूछा तो एक शक्स ने अपना नाम श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह सोढा उम्र 27 साल जाति राजपूत निवासी भलूरी पुलिस थाना बज्जू बीकानेर बताया व दूसरे शक्स ने अपना नाम सवाईसिंह पुत्र भोमसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण बताया, जिस पर उक्त दोनो संदिग्ध शक्सों की तलाशी लेने पर उनके पास कुल 11 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जिन व 40 कारतूस मिले। जिस पर श्रवणसिंह सोढा के खिलाफ मुकदमा नम्बर 296/24 धारा 3/25 (1-बी) (ए), 25(6) आर्म्स एक्ट पीएस नोखा व सवाईसिंह के खिलाफ मुकदमा नम्बर 297/24 धारा 3/25 (1-बी) (ए), 25(6) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना नोखा में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
दौराने पूछताछः- गिरफ्‌तार अभियुक्त श्रवणसिंह सोढा व उसकी गैंग का साथी सवाईसिंह ने मनोवैज्ञानिक पूछताछ में बताया कि यह नये लडको को जोडकर अपनी गैंग को मजबूत बनाने लगा व अपनी विरोधी गैंगो के मर्डर करने की प्लानिंग करने लगा तथा अवैध शराब व्यवसाय करने की प्लानिंग थी। अपनी गैंग के लड़को को हथिायर मुहिया करवा रहा है। तथा लोगो में दहशत फैलाने के लिये सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। उक्त अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्त श्रवण सिंह सोढा ने बताया कि यह सभी हथियार मध्यप्रदेश से लेकर आये थे।
आपराधिक रिकॉर्ड: श्रवण सिंह सोढा पर अलग-अलग संगीन धाराओं में गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश व राजस्थान में कुल 24 प्रकरण है दर्ज पुलिस थाना नयाशहर में 06 प्रकरण, कोटगेट में 5 प्रकरण, जोधपुर में 02 प्रकरण, जैसलमेर में 02, चुरू में 01, सदर बीकानेर में 01, बीछवाल बीकानेर में 01. नोखा में 01, गुजरात व हरियाणा में एक-एक प्रकरण व मध्यप्रदेश में 02 प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-
01 श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह सोढा उम्र 27 साल जाति राजपूत निवासी भलूरी पुलिस थाना बज्जू बीकानेर।
02 सवाईसिंह ईन्दा पुत्र भोमसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण।कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीमः-

श्री दीपक यादव सउनि, श्री दिलीप सिंह सउनि, श्री सवाईसिंह हडकानि, श्री राजुराम हडकानि, श्रीराम कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि, श्री देवेन्द्र कानि तथा पुलिस थाना नोखा की टीम श्री आदित्य काकडे आईपीएस (प्रो.) थानाधिकारी नोखा, श्री राजुराम सउनि, श्री रामेश्वरलाल हैडकानि, श्री मुलाराम कानि, श्री दिनेश कानि, श्री विजेन्द्र कानि, श्री गणेश कानि

नोटः- उक्त कार्यवाही में श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल व टीम की रही विशेष भूमिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *