Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विद्यार्थियों को सीमा दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए 19 मई से सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

जेएनवी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में हुई एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त सहमंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् में सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम 2016 से शुरू किया गया था।

जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में पढ़ रहे वो विद्यार्थी, जो महानगरों में अपना जीवन आधुनिक सुविधाओं के साथ जी रहे हैं, उनको हमारे गांव, हमारे बीकानेर के साथ सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा जहां इस गर्मी में हमारे देश के प्रहरी देश की रक्षा के लिए, खड़े रहते है उनके इस अनुभव को सांझा कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सामाजिक अनुभूति का कार्यक्रम शुरू किया था।

19 मई से होगा शुरू…

महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर महानगर में सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम 19 से 21 मई तक चलेगा।

इसकी शुरूआत खाजूवाला से होते हुए बज्जू तक 15 गांवों के अन्दर कार्यक्रम रखा जाएगा। जिसमें महानगर के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से पीएचडी और पीजी के 40 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं। इसकी संचालन समिति का भी गठन किया गया है। यह कार्यक्रम में रानी बाजार स्थित शंकुतला भवन, रानी बाजार से १९ मई को सुबह सात बजे शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *