Sun. Dec 22nd, 2024

बॉलीवुड अभिनेता काव्य गौड़ मूलतः रेत के धोरो के बीच बसने वाले क्षेत्र बीकानेर राजस्थान के निवासी है जिन्होंने माया नगरी मुंबई बॉलीवुड की दुनिया में अपनी मेहनत व अदाकारी से अपना लोहा मनवाया हैं काव्य गाॅड इससे पहले कई वेब सीरीज, टीवी सीरियल, में भी काम कर चुके हैं जिसमें अजूनी (स्टार भारत ) नामकरण (स्टार प्लस) स्वरांगिनी ( कलर्स )लव का है इंतजार( स्टार प्लस) और आगामी बॉलीवुड की फिल्म सिंघम अगेन, और मेट्रो तो मैं भी अपने अभिनय की छाप छोड़ते हुए नजर आएंगे

-हाल फिलहाल सोनी टीवी पर आने वाले टीवी सीरियल वंशज में इंस्पेक्टर विजय सेतु का अहम किरदार निभा रहे

यूं तो बॉलीवुड की दुनिया बीकानेर के कलाकारों ने चाहे संगीतकार,हो गायक,हो गीतकार हो सब मेंअपनी छाप छोड़ी है संगीत की दुनिया में गुलाम मोहम्मद जी,सरदार बीकानेरी, रतनदीप हेमराज,चांद परदेसी, कमल राजस्थानी, गीतकारों में भरतजी व्यास, बलवेश दिवाकर,गायकी की दुनिया में इंडियन आइडल संदीप आचार्य,राजा हसन,सजाद, युवा म्यूजिक डायरेक्टर में राजू सरदार, रफीक राजा, आसिफ चंदवानी, रईस मलिक, अली गनी, इसी तरह एक्टरों की दुनिया में बीकानेर के काव्य गॉड,संदीप भोजक,इसी तरह एक्टरों की दुनिया में बीकानेर के संदीप भोजक, काव्य गॉड, उन्ही मेहनती प्रतिभा में एक और नाम काव्य गॉड का जुड़ चुका है जो अपने शहर का नाम पूरे देश मे रोशन कर रहे है !उन्ही मेहनती प्रतिभा में एक और नाम काव्य का जुड़ चुका है जो अपने शहर का नाम पूरे देश मे रोशन कर रहे है !,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *